
दस हज़ार बसों की ज़रूरत, खरीदने में सक्षम नहीं सरकार :सीएम
आरक्षण अब हिंसक नहीं होगा, सभी बिंदुयों पर चल रहा है काम
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सोनीपत के कुंडली से हुर्रियत को फंडिंग के जो इनपुट मिले है, उस सिलसिले में सरकार गंभीर है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
आरक्षण पर चल रहा है काम
आज फतेहाबाद प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि आरक्षण आंदोलन संघर्ष समिति और सरकार के बीच हुई बातचीत के सभी बिंदुयों पर सही प्रकार से काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि कोई भी आंदोलन अब हिंसक नहीं होगा।
आबादी के मुताबिक दस हज़ार बसें वांछित किंतु सरकार खरीदने में नहीं सक्षम
रोडवेज नीति संशोधन पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने हाई कोर्ट में नीति संशोधन करने बारे लिखित में दिया है। प्रदेश में जब भी नई नीति बनाई जाएगी, तो रोडवेज यूनियन से बातचीत कर उसमें सुझाव भी लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में आबादी अनुसार 10 हजार बसों की जरूरत है। सरकार अकेले इतनी संख्या में बसें नहीं खरीद सकती है। इसलिए जनता को बेहतर यातायात सुविधाएं देने के लिए सरकार प्रयास कर रही है और यूनियनों व सहकारी समितियों से भी सुझाव इस बारे लिया जाएगा।