
फ़िरोजपुर। पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने गश्त के दौरान कोल्ड ड्रिंक की दो लीटर की एक बोतल में एक किलो हेरोईन बरामद की है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत पांच करोड रुपये आंकी गयी है।
सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक आर एस कटारिया ने आज शाम यहां बताया कि फिरोजपुर सेक्टर के झुग्गियां नूर मोहम्मद सीमा चौकी पर तैनात जवानों ने गश्त के दौरान कल रात सीमा सुरक्षा घेरा के निकट खेत में से दो लीटर का एक कोल्ड ड्रिंक का बोतल बरामद की।
उन्होंने बताया कि इस बोतल में से एक किलो हेरोईन बरामद किया गया है। बरामद मादक पदार्थ की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में पांच करोड रुपये आंकी गयी है।
कटारिया ने यह भी बताया कि इस साल अब तक पाकिस्तान सीमा से पंजाब में 72.6 किलो से अधिक हेरोईन की बरादमदगी की जा चुकी है।